लोटा या अन्य पात्र के जिस स्थान को आप पकड़कर उठाते हैं वह स्थान “गला” या अंग्रेजी में neck कहलाता है। छत्तीसगढ़ी में इस neck या गला स्थान को “गर” कहते हैं। इसी गर से बना है “गरेठ”। लोटा या किसी बर्तन के गले तक भर कर दिया गया पदार्थ “गरेठ” कहलाता है। यह भी ठोस या द्रव दोनों वस्तुओं के लिए प्रयुक्त होता है।
ओहर मोर गर ल धर लिस।
ए काए गर म ओरमाये किंदरत हस?
चाउर ल गरेठ भर देइस हे।
मही ल गरेठ लोटा लेके आबे।